Former Chief Minister of Jammu and Kashmir Omar Abdullah challenged Bharatiya Janata Party (BJP) leader Ram Madhav to bring proof for his comments that “PDP-NC had instructions from across the border to form government”.
#OmarAbdullah #RamMadhav #jammu&Kashmir
जम्मू-कश्मीर में पीडीपी, नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार के लिए किए जा रहे गठजोड़ को भारतीय जनता पार्टी ने सीमा पार से मिला निर्देश करार दिया... वहीं, यह बात नेशनल कॉफ्रेंस के उप प्रधान और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी... उन्होंने राम माधव को सीधे-सीधे चुनौती दे डाली कि वो या तो अपने आरोप साबित करें या फिर माफी मांगे...